गाने के टैलेंट से पूरी मित्र मंडली को दिला दी सरकारी नौकरी, मजेदार किस्सा

गाने के टैलेंट से पूरी मित्र मंडली को दिला दी सरकारी नौकरी, मजेदार किस्सा


Last Updated:

Chhatarpur News: मातादीन विश्वकर्मा ने लोकल 18 को बताया कि 1974 में आकाशवाणी वाले उनके शहर में आए थे. यहां आकर उन्होंने पूछा था कि शहर में कौन अच्छा गाता है, तो लोगों ने कहा कि मातादीन गाता रहता है. जिसके बाद वे लोग उनके घर आए और आकाशवाणी में गाने के लिए कहा.

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश नगर के रहने वाले मातादीन विश्वकर्मा (Singer Matadeen Vishwakarma Chhatarpur) की गायकी ने उनका पूरा जीवन ही बदल दिया. दरअसल मातादीन जो अपनी मित्र मंडली के साथ भजन-कीर्तन करते थे, ये जानकारी जब एक सरकारी अधिकारी को लगी, तो वह इनकी गायकी से बहुत खुश हुए और नगर परिषद लवकुश नगर में पूरी मित्र मंडली को नौकरी दे दी. इसके बाद वह नगर पंचायत सीएमओ भी बने. आकाशवाणी और दिल्ली दूरदर्शन में भी इनकी आवाज गूंज चुकी है. आज भी आकाशवाणी में इनकी आवाज सुनाई देती है. बता दें कि बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मातादीन की आवाज के फैन हैं.

17 साल की उम्र में जवाबी कीर्तन
मातादीन विश्वकर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि जब वह 15 साल के थे, तो वह मोहल्ले और पड़ोस में गाया करते थे. कॉलोनी में कहीं जन्मोत्सव कार्यक्रम होता था, तो लोग बोलते थे कि गाने के लिए मातादीन को बुला लाओ. तो इस तरह वह गाने लगे और गाते-गाते ढीठ पड़ गए. इसके बाद वह हारमोनियम बजाने लगे. 17 साल की उम्र में वह जवाबी कीर्तन करने लगे और मंडली बनाकर कार्यक्रमों में गाने लगे.

सरकारी नौकरी मिलने का किस्सा
मातादीन आगे बताते हैं कि साल 1980 में गायकी की वजह से ही हमारी पूरी मित्र मंडली को सरकारी नौकरी मिल गई. उन्हें ARI की नौकरी मिली थी. हालांकि इसके बाद वह RSI बने और फिर सीएमओ भी बने. साल 2020 में वह रिटायर्ड हो गए.

आकाशवाणी में ऐसे मिली नौकरी
उन्होंने बताया कि साल 1974 में आकाशवाणी वाले हमारे शहर आए थे, तो उन्होंने पूछा था कि यहां कौन अच्छा गाता है, तो लोगों ने कहा कि मातादीन विश्वकर्मा गाता रहता है. जिसके बाद वे लोग उनके घर आए और आकाशवाणी में गाने के लिए बोला. इसके बाद वह आकाशवाणी में भी गाना गाने लगे. उस समय छतरपुर जिले में आकाशवाणी शुरू हुई थी. वह आज भी आकाशवाणी में गाते हैं. इसी साल दिल्ली दूरदर्शन में भी उनका गाना रिकॉर्ड किया गया है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

गाने के टैलेंट से पूरी मित्र मंडली को दिला दी सरकारी नौकरी, मजेदार किस्सा



Source link