नवरात्रि पर्व की अष्टमी पर मंगलवार रात को लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सुंदर का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी उज्जैन पहुंचे। वे इंदौर रोड स्थित पार्क पैलेस होटल में आयोजित सिंधी समाज के गरबा पंडाल में शामिल हुए।
.
गरबा आयोजन में मयूर वकानी ने मंच से गरबों का आनंद लिया और फिर खुद भी गरबा करने के लिए मंच से नीचे उतर आए। उन्होंने युवतियों, बच्चों और महिलाओं के साथ लगभग आधे घंटे तक गरबा किया।
मजेदार किस्से और डायलॉग सुनाए
गरबे के बाद मयूर वकानी ने दर्शकों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए जेठालाल और सुंदर के बीच के कुछ मजेदार किस्से और लोकप्रिय डायलॉग सुनाए, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों को खूब हंसी आई।
इस दौरान मयूर वकानी के साथ फोटो और सेल्फी लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि, उन्होंने किसी को निराश नहीं किया और सभी के साथ आत्मीयता से तस्वीरें खिंचवाईं।