बुरहानपुर में गुरुवार को दशहरा पर्व मनाया जाएगा। रेणुका माता मंदिर के सामने स्थित दशहरा मैदान पर रावण दहन का मुख्य आयोजन होगा। इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं।
.
यातायात थाना प्रभारी राजेश बारवाल ने बताया कि
रावण दहन के समय यातायात का दबाव कम करने के लिए शहर में तीन पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष बैरिकेडिंग भी लगाई गई है।

वाहन चालकों की सुविधा के लिए तीन मुख्य पार्किंग स्पॉट थाना शिकारपुरा से दशहरा मैदान की ओर आने वाले वाहनों के लिए दशहरा मैदान के सामने पार्किंग व्यवस्था है। सिंधी बस्ती, लालबाग और जिला न्यायालय की ओर से आने वाले वाहनों के लिए कामेश्वर ऑयल मिल परिसर में पार्किंग है। ग्राम हतनूर व पॉलीटेक्निक रोड से आने वाले वाहनों के लिए जिन परिसर में पार्किंग रखी गई है।
इन पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति के लिए मोबाइल नंबर 70491101020 जारी किया गया है, जिस पर तत्काल नजदीकी पुलिसकर्मी से संपर्क किया जा सकता है।