देवास में त्योहारों को लेकर पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। दशहरे की पूर्व संध्या पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में शहर के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च पुलिस लाइन मैदान से शुरू होकर भोपाल चौराहा, नाहर दरव
.
मार्च के दौरान एकादशी पर निकलने वाले माता के जुलूस मार्ग का भी निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एएसपी भदौरिया ने बताया कि नवरात्रि के दौरान शांति और व्यवस्था बनी रही और दशहरा व माता के चल समारोह के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। बदमाशों पर नजर रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार कार्रवाई होगी।