Last Updated:
Rewa News: रीवा के सुंदर नगर इलाके में नवरात्रि के दौरान भंडारे में युवकों ने तलवार, चाकू और लाठी-डंडे से हिंसा मचाई. मामूली विवाद बढ़कर तोड़फोड़ और गाली-गलौज में बदल गया.
Rewa News: रीवा से बड़ी खबर सामने आई है जहां नवरात्रि के मौके पर दुर्गा पंडाल में भंडारे के दौरान विवाद हुआ. यह घटना शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सुंदर नगर इलाके की है. यहां आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने लाठी, डंडा, तलवार और चाकू लेकर भंडारे के कार्यक्रम में जमकर उत्पात मचाया.
सुंदर नगर इलाके के लोग इस घटना से काफी डरे हुए हैं. नवरात्रि के पवित्र अवसर पर ऐसा हिंसक व्यवहार देखकर सभी हैरान हैं. भंडारा कार्यक्रम आमतौर पर सभी के लिए खुशियों और मिलन का समय होता है, लेकिन इस बार हिंसा ने माहौल खराब कर दिया.पुलिस को घटना की सूचना तुरंत दे दी गई है. स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी या कोई बड़ा पुलिस एक्शन की जानकारी नहीं आई है, लेकिन मामले की जांच जारी है.
इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है और लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द शांति स्थापित करे और ऐसे हिंसक वारदातों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए.नवरात्रि का त्योहार लोगों के लिए एक खुशियों और विश्वास का समय होता है. उम्मीद की जाती है कि भविष्य में इस तरह की हिंसा न हो और लोग आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं. रीवा में हुई इस घटना ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे कुछ लोग त्योहारों को भी अपने विवाद का माध्यम बना लेते हैं. शांति और सहयोग ही समाज की असली ताकत है.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें