दतिया के पंडोखर थाना क्षेत्र में 25 साल के मोहित राजपूत ने मंगलवार दोपहर अपने रिश्तेदार की दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के 48 घंटे पहले उनकी पत्नी की भी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बुधवार दोपहर शव परिजनों को सौंप दिया ह
.
रिश्तेदार के घर लगाई फांसी पुलिस को पंडोखर निवासी रामेश्वर राजपूत ने बताया कि, उनके ममेरे ससुर का लड़का मोहित मंगलवार सुबह करीब 9 बजे उनके घर आया था। भोजन के बाद बिजली न होने के कारण वह उनकी दुकान पर आराम करने चला गया।दोपहर में जब दुकान बंद देखी गई और शटर अंदर से बंद मिला, तो शंका हुई। टीन शेड हटाकर अंदर झांकने पर मोहित का शव फंदे से लटका मिला।
पत्नी के फांसी लगाने के बाद, पति ने भी दी जान रिश्तेदारों ने बताया कि दो दिन पहले मोहित की पत्नी कीर्ति राजपूत ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद से मोहित गहरे अवसाद में था और बार-बार कहता था कि उसकी जिंदगी सूनी हो गई है। पत्नी के बिछोह को सहन न कर पाने के कारण ही उसने यह कदम उठाया।
मृतक मोहित पर पत्नी की मौत के बाद मायके पक्ष ने भी आरोप लगाए थे, जिसके कारण वह अपने रिश्तेदार के यहां आ गया था। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।