बुरहानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़े के तहत मंगलवार शाम रेणुका झील पर बने नमो पार्क का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक अर्चना चिटनीस, महापौर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने सहित कई ज
.
कार्यक्रम की शुरुआत शनवारा चौराहा से राष्ट्रमाता जीजाबाई चौराहा तक डिवाइडर पर पौधारोपण से हुई। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने रेणुका झील पर नमो पार्क का उद्घाटन कर पौधे लगाए। इसी क्रम में पांडारोल नाला इंटरसेप्शन डायवर्जन कार्य का भूमिपूजन भी संपन्न हुआ।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि नमो पार्क नागरिकों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने वाले सिद्ध होंगे। ये पार्क बच्चों और आम नागरिकों के लिए स्वास्थ्य और मनोरंजन का बेहतर स्थल बनेंगे। उन्होंने कहा कि शहरों के व्यस्त जीवन में हरियाली और स्वच्छ वातावरण की कमी को ये पार्क पूरा करेंगे।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज माने, पूर्व महापौर अतुल पटेल, निगमाध्यक्ष अनिता अमर यादव, निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव सहित पार्षद, अधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।