जिले के सिहोरा तहसील अंतर्गत खितौला में 11 अगस्त 2025 को ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई चर्चित गोल्ड डकैती का दोबारा खुलासा जबलपुर पुलिस ने किया है। पुलिस ने बिहार-झारखंड से 2 इनामी डकैतों समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
.
इनके पास से लगभग 50 लाख रुपए गलाया जा चुका सोना, हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को जबलपुर पुलिस ने दी है। हालांकि डकैती मामले में 15 किलो सोना और नगद 75 हजार से ज्यादा डकैत लेकर जा चुके हैं। इसमें अभी तक 3 किलो सोना और नगद अभी की जानकारी के मुताबिक चार अन्य आरोपियों के साथ 50 लाख रुपए का सोना और नगद बरामद किया गया है।
यह पकड़े गए क्राइम ब्रांच, जिला पुलिस और एसटीएफ बिहार की संयुक्त टीम ने 19 से 28 सितंबर के बीच कुख्यात डकैत जहांगीर आलम अंसारी, गोलू उर्फ रविकांत पासवान, उमेश पासवान और हरिप्रसाद सोनी को पकड़ा। सभी आरोपी बिहार-झारखंड के निवासी हैं और कई गंभीर अपराधों में वांटेड रहे हैं। पुलिस ने 400 ग्राम सोना, पिस्टल, कारतूस, गैस कटर, औज़ार, जमीन खरीदी के कागजात और मोटरसाइकिल बरामद की। इससे पहले 3 किलो सोना व नगदी भी जब्त हुई थी।