बैतूल के करीबी बैतूल बाजार थाना इलाके में बीती रात एक सड़क हादसे में पिक अप के ड्राइवर की डंपर के टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पहचान
.
सुनारखापा निवासी सुनील धुर्वे (33 ) के रूप में हुई है। घटना आठनेर रोड स्थित भरकावाडी जोड़ के पास मंगलवार देर शाम हुई। मृतक का आज जिला अस्पताल में।पीएम करवाया गया है।
भतीजी को लेने जा रहे थे सोनार खापा के सरपंच विजय ने बताया कि सुनील धुर्वे अपने गांव से हथनाझिरी भतीजी को लेने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक की एक डंपर से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर भी पलट गया। पुलिस ने मौके से डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर एंबुलेंस बुलवाकर सुनील को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आदिवासी संगठन जयस से जुड़ा था।
परिजनों के सुपुर्द किया हादसे के बाद बैतूल बाजार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक पिकअप वाहन चालक था और उसके पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसका आज जिला अस्पताल में।पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।




