मजबूर होकर नकवी ने भारत को दी बधाई…! बीच में ही मीटिंग छोड़कर क्यों उठ गए BCCI अधिकारी

मजबूर होकर नकवी ने भारत को दी बधाई…! बीच में ही मीटिंग छोड़कर क्यों उठ गए BCCI अधिकारी


Last Updated:

ACC Meeting: बीसीसीआई ने दुबई में एसीसी बैठक में अध्यक्ष मोहसिन नकवी के व्यवहार पर विरोध जताया. राजीव शुक्ला और आशीष शेलार ने ट्रॉफी लौटाने की मांग की, शेलार ने बैठक का बहिष्कार किया.

मोहसिन नकवी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में दुबई में 2025 एशिया कप फाइनल में अध्यक्ष मोहसिन नकवी के व्यवहार पर अपना विरोध दर्ज कराया. सीएनएन-न्यूज18 को पता चला है कि बोर्ड के सदस्यों ने यह सुनिश्चित किया कि नकवी भारत को खिताब जीतने पर बधाई दें.

बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व बोर्ड कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने किया, जो दोनों एसीसी बोर्ड के सदस्य हैं. दोनों ने मिलकर मांग की कि नकवी एशिया कप ट्रॉफी तुरंत दुबई स्थित एसीसी हेडक्वार्टर में वापस रखें.

शुक्ला एसीसी बोर्ड में बीसीसीआई के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य हैं, जबकि शेलार बीसीसीआई के पदेन बोर्ड सदस्य हैं. यह भी पता चला है कि एसीसी प्रमुख के विरोध में शेलार ने बैठक का बीच में ही बहिष्कार कर दिया.

आपको याद होगा कि भारत ने जब फाइनल के बाद मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था तो इसले बाद चिढ़कर इस पाकिस्तानी राजनेता/क्रिकेट प्रशासक ने ट्रॉफी वहां से उठाकर अपने कब्जे में रख ली थी.

इसके बाद भारतीय टीम ने बिना किसी हिचकिचाहट के उत्साहित समर्थकों के सामने और सोशल मीडिया पोस्ट पर काल्पनिक ट्रॉफियां और कॉफी मग उठाकर अपना जश्न मनाया.

उस कांड के बाद से अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नकवी भारत की ट्रॉफी और मेडल सौंपने करने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि इसके लिए पहले एक ‘आधिकारिक समारोह’ आयोजित किया जाए.

किसी पाकिस्तानी चैनल में ये खबर भी चल रही है कि मोहसिन नकवी चाहते हैं कि अगर भारत को ट्रॉफी चाहिए तो सूर्यकुमार यादव को एसीसी के ऑफिस भेजकर मंगवा लें.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

मजबूर होकर नकवी ने भारत को दी बधाई…! बीच में ही मीटिंग छोड़कर उठ गया BCCI



Source link