रतलाम में श्री कालिका माता नवरात्रि मेले में बुधवार रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होना है। कवि सम्मेलन में राजस्थान के कोटा के कवि कुंवर जावेद भी शामिल होने वाले थे। इनके आने के पहले ही बजरंग दल के विरोध के कारण कुंवर जावेद को रतलाम आने से मना कर दिया
.
पहले से तय था नाम, अब किया इनकार श्री कालिका माता मंदिर परिसर में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 11 दिवसीय मेले आयोजित किया जा रहा है। मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार रात कवि सम्मेलन होना है। जिसमें देश के ख्यातनाम कवि अपनी रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे। कवियों में कुंवर जावेद का नाम भी पहले से तय था। लेकिन विरोध के कारण उन्हें अब रतलाम में आने से मना कर दिया है। कवि कुंवर जावेद एक राष्ट्रीय स्तर के कवि और शायर है।
कवि कुंवर जावेद।
हालांकि इस विरोध को लेकर खुलकर कोई सामने नहीं आया है। अंदर ही अंदर विरोध की सुगबुगाहट के कारण आयोजनकर्ताओं ने कवि जावेद को रतालम आने से मना कर दिया है। इस संबंध में नगर निगम के सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेंद्र व्यास से जानकारी लेना चाही। लेकिन उनके दोनों मोबाइल स्विच ऑफ मिले।
यह कवि देंगे प्रस्तुति
शंभू शिखर (मधुबन, बिहार), अशोक चारण (जयपुर), गौरी मिश्रा (नैनीताल), दीपक पारिख (भीलवाड़ा), अजात शत्रु (उदयपुर), दिनेश देसी घी (शाजापुर), गोपाल धुरंधर (निंबाहेड़ा), दीप शिखा रावल (नीमच)।

नगर निगम द्वारा 11 दिवसीय मेला आयोजित किया जा रहा है।