रायसेन में बाबा पीर फतेह उल्ला साहब का उर्स शुरू: जिला प्रशासन ने पहली चादर पेश कर अमन-चैन की दुआ मांगी; कल होगी कव्वाली – Raisen News

रायसेन में बाबा पीर फतेह उल्ला साहब का उर्स शुरू:  जिला प्रशासन ने पहली चादर पेश कर अमन-चैन की दुआ मांगी; कल होगी कव्वाली – Raisen News


रायसेन शहर के भोपाल रोड स्थित बाबा पीर फतेह उल्लाह साहब की दरगाह पर बुधवार को 804वें उर्स का शुभारंभ हुआ। जिला प्रशासन ने पहली चादर पेश कर उर्स की शुरुआत की।

.

इस अवसर पर एसडीएम मनीष शर्मा, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, तहसीलदार भरत मंड्रे सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने चादर चढ़ाकर शहर और जिले में अमन-चैन के लिए दुआ मांगी।

गुरुवार को होगी कव्वाली

उर्स के दौरान रात 8 बजे मीलादुन्नबी, नात और तकरीर का आयोजन किया गया। गुरुवार और शुक्रवार को रात 9 बजे से कव्वाली का कार्यक्रम रखा जाएगा। चार अक्टूबर को दुआ के साथ उर्स का समापन होगा। इस दरगाह पर चादर चढ़ाने और दुआ मांगने के लिए शहर के अलावा आसपास के अन्य शहरों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।



Source link