Last Updated:
सूर्यवंशी का 78 गेंदों में लगाया शतक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यूथ टेस्ट में सबसे तेज सेंचुरी भी है, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई लियाम ब्लैकफोर्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने जनवरी 2023 में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 124 गेंदों में शतक लगाया था.
ब्रिस्बेन: 14 साल की भारतीय सनसनी वैभव सूर्यवंशी थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. टी-20 और वनडे के बाद अब उनका टेस्ट में भी शानदार फॉर्म जारी है. बुधवार को अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने सिर्फ 78 गेंदों में रिकॉर्ड शतक जड़ दिया.
14 वर्षीय खिलाड़ी ने 86 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और आठ छक्के शामिल थे. यह युवा खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम के बाद 100 गेंदों से कम समय में दो यूथ टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरा खिलाड़ी भी बन चुका है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम अपनी पहली पारी में 243 रन पर सिमट गई. मीडियम पेसर दीपेश देवेंद्रन ने आधी कंगारू टीम को अकेले ही निपटा दिया. तमिलनाडु के 17 साल के लड़के ने 16.2 ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट झटके. जवाब में भारतीय अंडर-19 टीम खबर लिखे जाने तक छह विकेट खोकर 356 रन बना चुकी थी.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें