मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज स्थल पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां फ्लाई ओवर निर्माण में कार्यरत कर्मचारियों ने एक युवक को चोरी के आरोप में रेलवे के पोल से बांध दिया. युवक पर कबाड़ी होने और ठेकेदार का सामान चुराकर बेचने का आरोप है. इस दौरान वह लगातार रोता और चिल्लाता रहा. यह घटना उन आरोपों को उजागर करती है कि निर्माण स्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने कथित तौर पर कानून को अपने हाथ में लिया है. वहीं इस मामले में अनूपपुर कोतवाली पुलिस जांच की बात कह रही है.