सिवनी में 51 फीट रावण का पुतला दहन: रामदल समिति द्वारा दशहरा पर्व पर होगा आयोजन – Seoni News

सिवनी में 51 फीट रावण का पुतला दहन:  रामदल समिति द्वारा दशहरा पर्व पर होगा आयोजन – Seoni News



सिवनी में श्री रामदल समिति द्वारा गुरुवार, 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व बड़े मिशन ग्राउंड में पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण 51 फीट ऊंचा रावण का पुतला होगा, जिसका दहन रात 9 बजे किया जाएगा।

.

दशहरा उत्सव शाम 6 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू होगा। इसमें जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, विधायक दिनेश राय, नपा अध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया, राजकुमार खुराना, नरेश दिवाकर और शंकर लाल सोनी संरक्षक मंडल के सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम में बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर जबलपुर के माँ नर्मदा आरती करने वाले आचार्यों द्वारा श्री रामचंद्र जी की भव्य महाआरती की जाएगी। इसके बाद आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्री राम की बाल लीला, श्री हनुमान जी की लीला और नरसिंह अवतार का भव्य मंचन होगा।

बुराई के प्रतीक रावण का 51 फीट ऊंचा पुतला महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है और इसे आयोजन स्थल पर खड़ा कर दिया गया है। रात 9 बजे श्री राम और श्री लक्ष्मण के अग्निबाणों से इसका दहन होगा, जिसके दौरान रंग-बिरंगी और आकर्षक आतिशबाजी देखने को मिलेगी।

मिशन स्कूल ग्राउंड में दशहरा पर्व के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसमें बैरिकेडिंग के साथ वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था शामिल है। पूरे ग्राउंड की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। कलेक्टर ऑफिस रोड, एसपी ऑफिस रोड, चौपाटी रोड और मिशन ग्राउंड पर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

रावण दहन के बाद यहां से विजय यात्रा शुरू होगी, जो शुक्रवारी से मुख्य शोभायात्रा में शामिल होगी। इस विजय यात्रा में प्रभु श्री राम, श्री लक्ष्मण और श्री हनुमान जी आकर्षक रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे।



Source link