Bhopal: 19 जगहों पर रावण दहन… ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कल भूलकर भी इन रास्तों पर जाने से बचें

Bhopal: 19 जगहों पर रावण दहन… ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कल भूलकर भी इन रास्तों पर जाने से बचें


Last Updated:

Dussehra Traffic Diversion Plan: राजधानी भोपाल में 2 अक्टूबर विजयदशमी के दिन शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक रावण दहन के चलते शहरभर में ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. इस दौरान 19 जगहों पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित होगा. देखें और पढ़ें पूरा ट्रैफिक प्लान.

Bhopal News: बुराई पर अच्छाई के प्रतीक विजयदशमी का त्यौहार देशभर में 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दौरान मध्य प्रदेश समेत राजधानी भोपाल के भी 19 खास जगहों पर विशाल रावण दहन का आयोजन होगा. राजधानी भोपाल में रावण दहन के दौरान शाम 5 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक भोपाल ट्रैफिक पुलिस की खास यातायात व्यवस्था भी लागू रहेगी. इस दौरान कई प्रमुख रास्तों पर भारी भीड़ रहेगी. इसलिए आप यात्रा करते समय इस खास ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करें.

भोपाल में 19 जगहों पर जलेगा रावण
राजधानी भोपाल में विजयदशमी के खास मौके पर भोपाल के 19 प्रमुख स्थानों पर रावण दहन का आयोजन होगा. जिनमें कोलार दशहरा ग्राउंड, टीटी नगर दशहरा, छोला दशहरा मैदान, बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान, गोविंदपुरा दशहरा मैदान के साथ ही कलियासोत ग्राउंड में भी रावण दहन का आयोजन होगा.

विजयदशमी में 2 बजे से बड़े वाहनों की नो-एंट्री
दशहरे के खास मौके पर रावण दहन के विशेष कार्यक्रम के चलते राजधानी भोपाल के कई प्रमुख सड़कों पर भारी ट्रैफिक रहेगा. जिसके चलते 2 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से ही भोपाल में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. इस दौरान आप नीचे दिए रास्तों पर शहर में आने-जाने के लिए उपयोग कर सकते हैं.

इन रास्तों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

1. टीटी नगर दशहरा मैदान वाले रास्ते की जगह आमजन बाणगंगा से रोशनपुरा और प्लेटिनम प्लाजा चौराहा से जवाहर चौक वाले रास्ते का उपयोग कर पाएंगे.
2. इसके साथ ही कोलार बंजारी चौराहा से दानिश हिल्स वाले रास्ते की जगह आप सर्वधर्म चौराहा से अमरनाथ कॉलोनी होकर दानिश हिल्स पहुंच पाएंगे.
3. दशहरे पर बिट्टन मार्केट के पास भी भारी भीड़ रहेगी. इसलिए आप सुभाष स्कूल चौराहा से राजीव गांधी चौराहा तरफ जाने के लिए कोलार गेस्ट हाउस तिराहा से चूनाभट्टी चौराहा, बंसल हॉस्पिटल तिराहा, शाहपुरा, साढे 10 नंबर चौराहा से यात्रा कर पाएंगे.
4. दशहरे के दिन अर्जुन नगर चौराहे से सुभाष स्कूल चौराहा, सात नंबर, ओल्ड कैंपियन से 10 नंबर की तरफ भी पहुंच पाएंगे.
5. विजयदशमी के दिन गोविंदपुरा भेल दशहरा मैदान वाले रास्ते पर भी भारी ट्रैफिक रहेगा. इसलिए आप इस रास्ते की जगह चेतक ब्रिज से अवधपुरी के लिए गोविंदपुरा टर्निंग से नर्मदा क्लब, कस्तूरबा स्कूल होकर अवधपुरी पहुंच पाएंगे.
6. इसके अलावा भोपाल से सीहोर जाने वाले वाहन लालघाटी से गांधी नगर, मुबारकपुर जोड़, खजूरी बायपास फंदा वाले रास्ते का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

19 जगहों पर रावण दहन… ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जान लें नया रूट प्लान



Source link