Last Updated:
How To Clean God Idols At Home: त्योहारों का सीजन है और सभी साफ-सफाई में लगे हुए हैं. आप लोग घर की सफाई करते हैं, लेकिन कभी-कभी छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं. जैसे आपके घर के मंदिर में रखीं हुई भगवान की मूर्ति होती हैं. आप भी बिना मेहनत किए इनको मिनटों में चमका सकते हैं. चलिए जान लेते हैं एक्सपर्ट का बताया घरेलू नुस्खा.
How To Clean God Idols At Home: अक्सर देखने में आता है कि त्योहारों के समय लोग अपने घरों को तो चमका देते हैं, लेकिन मंदिर में रखी हुई मूर्तियों को साफ करना भूल जाते हैं. अगर आप भी ऐसे साफ करना भूल गए हैं तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताने के लिए जा रहे हैं, जिसके जरिए आप घर में रखी हुई पीतल की मूर्तियों को आसानी से साफ कर सकते हैं. मात्र 5 मिनट में आपकी मूर्तियां साफ हो जाएंगी सोने जैसी चमकने लगेगी.
एक्सपर्ट ने दी जानकारी
लोकल18 की टीम ने जब एक्सपर्ट अजय पवार से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक आप घर में रखी हुई भगवान की मूर्तियों की अगर सफाई करने की बात आती है, तो पीतांबरी से साफ करते होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं. जिसके माध्यम से आपके घर में रखी हुई भगवान की पीतल की मूर्तियां सोने जैसी चमकने लगेंगी. इसके लिए सबसे पहले आपको दही और अमचूर का पाउडर लेना है. फिर दोनों मिक्स करके मूर्तियों पर रगड़ लें, जिससे आप की मूर्तियां चमकने लगेंगी.
कैसे करें साफ?
अगर आप भी एक्सपर्ट की बातों का पालन करने जा रहे हैं तो आज हम आपको विधि बता रहे हैं. आप सबसे पहले भगवान की मूर्ति को गर्म पानी से साफ कर लीजिए. उसके बाद एक कटोरे में 50 ग्राम दही और चुटकी भर अमचूर का पाउडर मिलाए. उसका मिश्रण तैयार कर लीजिए और एक प्लेट में भगवान की मूर्ति रखकर उस पर यह मिश्रण डाल दीजिए. उसे रगड़कर10 मिनट के लिए छोड़ दें, जिससे मूर्ति पर जमी धूल मिट्टी और कालापन तुरंत निकल जाएगा. मूर्ति सोने जैसी चमकने लगेंगी. यह उपाय करने के लिए आपको मात्र 10 की जरूरत होगी, जिससे आपकी मूर्ति चमक जाएगी.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें