MP में यहां आज होगा 75 फीट रावण का दहन, 5 पुतलों के साथ जलेगा आतंकवाद और भ्रष्ट्राचार का पुतला

MP में यहां आज होगा 75 फीट रावण का दहन, 5 पुतलों के साथ जलेगा आतंकवाद और भ्रष्ट्राचार का पुतला


Last Updated:

Ravan Dahan In Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज से दशहरा शुरू होने जा रहा है. यहां एक दिन पहले ही यानी की नवमी के दिन ही रावण का दहन कर दिया जाता है. जबकि दशहरा के दिन 5 पुतलों का दहन होता है. जानिए कहां-कहां होगा रावण दहन.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज से दशहरा शुरू हो जाएगा. जहां राज्य में इकलौता ऐसा शहर है, जहां एक दिन पहले नवमी के दिन ही रावण का दहन कर दिया जाता है. जबकि दशहरा के दिन 5 पुतलों का दहन होता हैं.

 b

दरअसल, आज शाम जबलपुर में पंजाबी दशहरा मनाया जाएगा. जहां शहर के आयुर्वेदिक कॉलेज में बुराई के प्रतीक रावण और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा. 73वें साल के इस आयोजन में 75 फीट ऊंचे रावण और 75 फीट के ही कुंभकर्ण का दहन होगा.

c

इसके साथ ही 2 अक्टूबर, दशहरा के दिन जबलपुर के रांझी में रावण पार्क में भी रावण का दहन किया जाएगा. खास बात यह है कि यहां 5 पुतले जलाए जाएंगे. रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के साथ ही दो अन्य पुतले का भी दहन होगा.

d

दामोदर सोनी ने बताया कि इन दो अन्य पुतलों में आतंकवाद और भ्रष्टाचार का पुतला भी जलाया जाएगा, जो कि आकर्षण का केंद्र होंगे. रावण पार्क में 45 फीट ऊंचे रावण और 40 फीट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का दहन होगा.

e

इसके साथ ही रांझी के इंजीनियरिंग कॉलेज में भी दशहरा के दिन पुतलों का दहन किया जाएगा. जहां अनुराग तिवारी ने बताया 55 फीट ऊंचे पुतले को बनाया गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज के इस मैदान में आतिशबाजी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी. जहां 1 घंटे तक आतिशबाजी की जाएगी.

f

हालांकि, जबलपुर में बारिश को देखकर समितियां अलर्ट मोड पर भी है. अगर बारिश होती है तो ऐसे में अलग ही नजारा देखने को मिल सकता है, जहां रावण को रेनकोट पहनाकर भी जलाया जा सकता है.

g

बहरहाल, जबलपुर के इन इलाकों के साथ ही शहर के आधारताल, दमोहनाका, महाराजपुर, सिहोरा, कुंडम, मेडिकल, गढ़ा और मिलोनीगंज समेत कई इलाकों में रावण के पुतले का दहन किया जाएगा.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP में यहां आज होगा 75 फीट रावण का दहन



Source link