Navratri: विदेशों तक पहुंचा भक्ति का रंग, हांगकांग में दिखा जबलपुर का जगराता

Navratri: विदेशों तक पहुंचा भक्ति का रंग, हांगकांग में दिखा जबलपुर का जगराता


Last Updated:

Navratri 2025 Jabalpur : जबलपुर सिटी बंगाली क्लब के 100 वर्ष पूरे होने पर नवरात्रि उत्सव का सीधा प्रसारण हांगकांग में तीन एलइडी स्क्रीन पर हो रहा है, जिससे भारतीय समुदाय विदेश में भी पर्व मना रहा है.

जबलपुर. भारत ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश में कोलकाता के बाद जबलपुर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. जहां मध्यप्रदेश के जबलपुर की प्रतिमाओं के दर्शन अब चीन के हांगकांग शहर में भारतीय एनआरआई कर रहे हैं. जहां हांगकांग में तीन बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई है. जहां भारतीय समुदाय के लोग माता रानी के दर्शन कर लाभ अर्जित कर रहे हैं और नवरात्रि का पर्व मना रहे हैं.

दरअसल जबलपुर के सिटी बंगाली क्लब ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं. हालांकि इस क्लब से जुड़े हुए सैकड़ो भारतीय शामिल नहीं हो पाए. जिसके चलते संगठन के सदस्यों ने चीन के प्रशासन से मदद मांगी थी. जहां प्रशासन ने लिखित परमिशन दी थी. संगठन के सचिव प्रकाश शाह ने लोकल 18 से बताया हांगकांग शहर ग्लोबल पार्टनर बनाया गया है. जिसके चलते सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण हांगकांग में किया जा रहा है. मतलब जिस तरीके से जबलपुर के बंगाली क्लब में धूमधाम से नवरात्र का पर्व बनाया जा रहा है, उसी का सीधा प्रसारण हांगकांग में हो रहा है. जहां भारतीय समुदाय के लोग जश्न में डूबे हुए हैं.

चीन और भारत का समय अलग-अलग, हो रही रिकॉर्डिंग 
उन्होंने बताया सौ साल के इस अवसर पर देश-विदेश से लोग नवरात्र के इस पर्व पर शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया चीन के शहर हांगकांग और भारतीय समय अलग-अलग है. इसी कारण कार्यक्रम को रिकॉर्ड किया जा रहा है और उसका प्रसारण चीन के हांगकांग में किया जा रहा है. उन्होंने बताया शताब्दी वर्ष होने के कारण संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय कमेटी बनाई थी. यह कमेटी डॉक्टर संजय नगरकर की अध्यक्षता में बनी थी. जो पिछले 35 साल से हांगकांग में निवास कर रहे हैं, जिनके प्रयास से हांगकांग शहर ग्लोबल पार्टनर बना और दशहरे का पर्व चीन में भी मनाया जा रहा है.

जबलपुर की प्रतिमाओं के दर्शन अब विदेशों में भी
उन्होंने बताया संस्कारधानी के संस्कारों को विदेश की धरती तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. तीन बड़ी एलइडी स्क्रीन को हांगकांग के इंडिया हाउस, हिंदू मंदिर और चीन के विविध कार्यक्रम के हॉल में लगाई गई हैं. इतना ही नहीं नवमी की अंजलि का लाइव प्रसारण देखकर हांगकांग में भी अंजलि मंदिरों में दी जाएगी. उन्होंने बताया है गर्व की बात है कि जबलपुर की प्रतिमाओं के दर्शन अब विदेशों में भी किया जा रहे हैं जहां सैकड़ो की संख्या में हिंदू नवरात्रि का पर्व मना रहे हैं.

Amit Singh

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

Navratri: विदेशों तक पहुंचा भक्ति का रंग, हांगकांग में दिखा जबलपुर का जगराता



Source link