Chhatarpur News: बागेश्वर धाम के महाराज पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नवरात्रि में जनकल्याण और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ नौ दिनों तक कठिन साधना में लीन रहे. आज दसवें दिन उन्होंने केन नदी के तट पर स्नान करते हुए भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित किया और अपना व्रत पूर्ण किया. इस अवसर पर महाराज ने जल, थल और वायु देवताओं का विधि विधान से पूजन किया. इसके बाद बाबा बागेश्वर केन नदी में छलांग लगाकर तैरते हुए भी नजर आए. स्थानीय भक्त और साधक इस शुभ अवसर में शामिल होकर महाराज के आशीर्वाद से आनंदित हुए.