छतरपुर के अलीपुरा में जुए के अड्डे पर छापा: 6 जुआरी गिरफ्तार; 10,800 रुपए और ताश की गड्डी जब्त – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के अलीपुरा में जुए के अड्डे पर छापा:  6 जुआरी गिरफ्तार; 10,800 रुपए और ताश की गड्डी जब्त – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर के अलीपुरा पुलिस ने गुरुवार को कस्बा अलीपुरा में जुए के एक अड्डे पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से 10,800 रुपए नकद और ताश की गड्डी बरामद की है।

.

छतरपुर एसपी अगम जैन के निर्देश पर जुआ और सट्टा चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार देर रात अलीपुरा थाना पुलिस को कस्बा अलीपुरा में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी। पुलिस ने घर के बाहर चबूतरे पर जुआ खेल रहे 6 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सिकंदर खान, एहसान, नासिर अली, वल्लू रैकवार, नफीस खान और अरमान शाह के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी अलीपुरा, जिला छतरपुर के निवासी हैं। उनके खिलाफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।



Source link