अनपढ़ युवक ने YouTube से सीखा काम, अब हुनर से कमा रहा पैसे, 5 को दी नौकरी

अनपढ़ युवक ने YouTube से सीखा काम, अब हुनर से कमा रहा पैसे, 5 को दी नौकरी


Last Updated:

Burhanpur News: मंजर ने यूट्यूब पर देखा और देखते-देखते ढोलक बनाना सीख गए. अब वह लकड़ी की ढोलक बनाते हैं और बेचते हैं. उनकी कलाकारी लोगों को काफी पसंद आती है. ढोलक की कीमत 500 रुपये से लेकर तो 5000 रुपये तक है.

बुरहानपुर. अक्सर आपने देखा होगा कि जो लोग पढ़े-लिखे नहीं होते हैं, उन्हें ज्यादा वेतन की नौकरी मिलने में परेशानी होती है. उन्हें रोजगार के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे युवक की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे अक्षर का ज्ञान नहीं है लेकिन उसने एक मोबाइल लिया और यूट्यूब के माध्यम से कुछ हुनर सीख बिजनेस करने का प्लान बनाया. काफी मेहनत के बाद अब जाकर युवक को सफलता मिली है. वह ढोलक बनाकर बेच रहा है. वह मध्य प्रदेश के हर जिले में जाता है और वहां पर ढोलक बनाकर बेचता है. अभी वह बुरहानपुर में रहकर ढोलक बनाकर बेच रहा है, जिससे वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है और अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहा है.

युवक का नाम मंजर है. भोपाल के रहने वाले मंजर पढ़े-लिखे नहीं हैं. उन्होंने यूट्यूब की मदद ली और उससे ढोलक बनाना सीख गए. अब वह लकड़ी की ढोलक बनाकर बेचते हैं. उनकी यह कलाकारी लोगों को पसंद आती है. वह ₹500 से लेकर तो ₹5000 तक की ढोलक तैयार कर लेते हैं. ढोलक में उनके द्वारा लकड़ी, रिंग, चमड़ा, रस्सी आदि का इस्तेमाल किया जाता है.

हर किसी में होता है टैलेंट
मंजर ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि आज भी बहुत से लोग ऐसे मिल जाएंगे, जिन्होंने पढ़ाई-लिखाई नहीं की होती है लेकिन उनके पास जरूर कुछ टैलेंट होता है. वे अपने हुनर को अगर पहचान लें, तो जीवन में अच्छा कर सकते हैं. उन्होंने यूट्यूब पर ढोलक बनाना सीखा और फिर इस काम में आगे बढ़ गए. इससे हमें रोजगार मिल रहा है. वह मध्य प्रदेश के सभी जिलों में घूम-घूमकर ढोलक बेचने का काम करते हैं. हमारी ढोलक लोगों को काफी पसंद आती है.

पांच लोगों को दे रहे रोजगार
मंजर ने आगे कहा कि वह पांच लोगों को रोजगार दे रहे हैं. वह ढोलक बनाने के लिए यूपी, बिहार, दिल्ली और राजस्थान से सामग्री लाते हैं. उनकी बनाई एक ढोलक 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक बिकती है. लोगों को उनकी ढोलक काफी पसंद आती है. लोग उन्हें ऑर्डर देकर ढोलक बनवा रहे हैं.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

अनपढ़ युवक ने YouTube से सीखा काम, अब हुनर से कमा रहा पैसे, 5 को दी नौकरी



Source link