Tips and Tricks: दिवाली का त्योहार नज़दीक है और हर घर में सफाई की धूम मची है. लेकिन जब बात आती है पर्दों की सफाई की, तो मानो एक सिरदर्द बन जाता है — उन्हें उतारो, धोओ, सुखाओ और फिर से टांगो! पर आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी आसान ट्रिक, जिससे आप बिना पर्दे उतारे ही उन्हें चकाचक साफ़ कर सकते हैं! तो चलिए, शुरू करते हैं.
एक स्प्रे बोतल
गुनगुना पानी
विनेगर (सिरका) – 2 चम्मच
बेकिंग सोडा – 1 चम्मच
नींबू का रस – 1 चम्मच
पर्दों को साफ करने का तरीका
वैक्यूम क्लीनर से साफ करें- पर्दों को साफ करने का सिंपल और आसान तरीका है उन्हें वैक्यूम क्लीनर से साफ करना. आप हर सप्ताह अपने घर के पर्दों को एक बार वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें. इससे उन पर धूल और गंदगी जमा नहीं होगी. हां इस बात का ध्यान रखें कि वैक्यूम क्लीनर से पर्दे को कोई नुकसान न पहुंचे. इससे पर्दे नए जैसे चमकते रहेंगे.
खिड़कियों की सफाई करें- पर्दे के साथ-साथ आप वैक्यूम क्लीनर से या फिर कपड़े से खिड़कियों को भी साफ करते रहें. इससे पर्दे कम गंदे होंगे. पर्दों को धूल से बचाने के लिए सप्ताह में 1 बार कम से कम खिड़कियों की सफाई भी जरूर कर लें.
स्टीम करना न भूलें- जब पर्दे अच्छी तरह से साफ हो जाएं तो उन्हें स्टीम क्लीनर से साफ करना न भूलें. पर्दाें को स्ट्रीम क्लीनर से साफ करने से गंदगी गायब हो जाएगी और ये नए जैसे चमकने लगेंगे.
पर्दाों पर स्प्रे करें- अब बारी है अपने कमरे के पर्दों को खुशबूदार बनाने की. इसके लिए पर्दों को साफ करके कोई अच्छी और खुशबूदार रूम स्प्रे पर्दों पर डाल दें. इससे आपके कमरे में बहुत ही भीनी-भीनी खुशबू आएगी.
एक माइक्रोफाइबर कपड़ा या सूखा तौलिया,अब इस स्प्रे बोतल में गुनगुना पानी भरें. फिर उसमें डालें विनेगर, बेकिंग सोडा, नींबू का रस और कुछ बूँदें एसेंशियल ऑयल की. सब कुछ अच्छे से मिला लें. आपकी DIY Curtain Cleaner तैयार है!
अब पर्दों को बिना उतारे, इस मिश्रण को सीधे पर्दों पर हल्के से स्प्रे करें. ध्यान रखें कि पर्दे बहुत ज़्यादा गीले न हों. स्प्रे करने के बाद 5-10 मिनट का इंतज़ार करें.अब एक साफ़ माइक्रोफाइबर कपड़े या सूखे तौलिए से पर्दों को ऊपर से नीचे की ओर पोंछें. इससे धूल-मिट्टी, तेल के छींटे और बदबू – सब कुछ साफ़ हो जाएगा.अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है, तो उसकी मदद से पर्दों के किनारे और नीचे जमी धूल को और अच्छे से साफ़ किया जा सकता है.
बस, हो गई आपके पर्दों की सफाई – बिना उन्हें उतारे, बिना धोए और बिना किसी झंझट के! अब आपके पर्दे भी महकेंगे और आपका घर भी लगेगा एकदम नया-नवेला.तो देखा आपने कितनी आसान है ये ट्रिक! दिवाली की सफाई अब और भी स्मार्ट तरीके से कीजिए.