रिपोर्ट- नारायण गुप्ता, कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले में दशहरा कार्यक्रम के साथ रावण दहन किया जाना था. इसे लेकर श्री बजरंग उत्सव समिति द्वारा लगभग पूरी तैयारी कर ली गई थी. रावण दहन के ठीक दो घंटे पहले शुरू हुई तेज हवाओं के साथ बारिश ने रावण के पुतले को क्षतिग्रस्त कर दिया है. रुक-रुककर हो रही बारिश और तेज हवा से पुतले को नुकसान पहुंचा है. पुतला भीग गया है. कटनी में अभी भी बारिश का दौर जारी है.