खंडवा में प्रशासन का नया इतिहास! पहली बार 5 IAS अधिकारी एक साथ जिले की कमान संभाल रहे

खंडवा में प्रशासन का नया इतिहास! पहली बार 5 IAS अधिकारी एक साथ जिले की कमान संभाल रहे


Last Updated:

Khandwa News: खंडवा जिले में पहली बार पांच IAS अधिकारी एक साथ कार्यरत हैं. इसमें कलेक्टर ऋषव गुप्ता, अपर कलेक्टर सृष्टि देशमुख और जिला पंचायत CEO डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा शामिल हैं. जिले में प्रशासनिक सशक्तिकरण और विकास कार्यों में तेजी की उम्मीद.

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में प्रशासनिक इतिहास का एक नया अध्याय लिखा गया है. पहली बार जिले में एक साथ पांच IAS अधिकारियों का कार्यकाल चल रहा है, जो जिले की प्रशासनिक तस्वीर को पूरी तरह बदलने की क्षमता रखते हैं. इन सभी अधिकारियों का चयन सीधे UPSC परीक्षा से हुआ है, यानी कोई भी प्रमोशन के जरिए IAS नहीं बना.

जिले की कमान फिलहाल 2014 बैच के IAS ऋषव गुप्ता के हाथों में है, जो कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. उनके साथ जिले के प्रशासन में 2018 बैच के डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा (CEO जिला पंचायत) और सृष्टि देशमुख (अपर कलेक्टर) भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. वहीं 2023 बैच के दो युवा IAS अधिकारी पंकज वर्मा (पुनासा SDM) और सुशीर श्रीकृष्णा (जनपद CEO) भी अपनी जिम्मेदारियों के साथ जिले में प्रशासनिक सक्रियता दिखा रहे हैं.

IAS दंपति का अद्वितीय योगदान
इस टीम का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि सृष्टि देशमुख और डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा पति-पत्नी हैं और जिले में दो अहम पदों पर कार्यरत हैं. सृष्टि देशमुख, जो UPSC 2018 की टॉप-5 में शामिल एकमात्र महिला थीं, ने हाल ही में अपर कलेक्टर का पद संभाला है, वहीं उनके पति जिला पंचायत के CEO हैं. ऐसे में जिले में दो प्रमुख पदों पर IAS दंपति का नेतृत्व नीति निर्माण और समन्वय में विशेष योगदान दे सकता है.

धार्मिक महत्व वाले पुनासा में IAS
खंडवा जिले के पुनासा क्षेत्र में भी SDM पद पर IAS अधिकारी तैनात हैं. पुनासा में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर होने के कारण प्रशासनिक सतर्कता और कुशल प्रबंधन की जरूरत ज्यादा रहती है. हाल ही में यहां पंकज वर्मा को नियुक्त किया गया है, जिन्होंने प्रशासनिक दक्षता के साथ धार्मिक स्थलों के प्रबंधन में भी योगदान दिया है.

नगर निगम में अभी भी गैर-IAS
हालांकि, खंडवा नगर निगम में अभी तक किसी IAS अधिकारी को आयुक्त नहीं बनाया गया है. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों जैसे रतलाम में नगर निगम की कमान IAS अधिकारियों के हाथों में है, खंडवा में यह कार्य मुख्य रूप से कार्यपालन यंत्रियों और प्रभारी अधिकारियों के भरोसे चल रहा है.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

प्रशासन का नया इतिहास! पहली बार 5 IAS अधिकारी एक साथ जिले की कमान संभाल रहे



Source link