तेज रफ्तार ट्रक ने ली दो जिंदगियां: छिंदवाड़ा में बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर मौत, अमरवाड़ा लौटते समय हादसा – Chhindwara News

तेज रफ्तार ट्रक ने ली दो जिंदगियां:  छिंदवाड़ा में बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर मौत, अमरवाड़ा लौटते समय हादसा – Chhindwara News



छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा नगर के बाईपास रोड पर पेट्रोल पंप के पास गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग दंपत्ति को रौंद दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

.

जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग दंपत्ति अपने घर अमरवाड़ा लौट रहे थे। तभी बाईपास पर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए।

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। दोनों बुजुर्गों के शवों को अमरवाड़ा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतकों की पहचान भागलाल मेहरवंशी और उनकी पत्नी सकूनबाई मेहरवंशी के रूप में हुई है। दोनों अमरवाड़ा एक्सचेंज के सामने रहते थे। दंपत्ति के दो बेटे अमोल मेहरवंशी और प्रमोद मेहरवंशी हैं, दोनों अस्पताल पहुंचे।



Source link