देवास के वैशाली एवेन्यू कॉलोनी में एक किराए के मकान में बुधवार को एक युवती का शव मिला था। मृतका की पहचान कॉलोनी बाग निवासी लक्षिता चौधरी (19) के रूप में हुई है। शव दो से तीन दिन पुराना होने के कारण उसका पोस्टमार्टम इंदौर में कराया गया। गुरुवार को अंत
.
बुधवार को मिला था शव पुलिस के अनुसार, वैशाली एवेन्यू कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान से बुधवार दोपहर को लक्षिता का शव बरामद किया गया था। शव की स्थिति को देखते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा गया। प्रारंभिक जांच में शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा था।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि लक्षिता को हाथ-पैर बांधकर पानी के ड्रम में डुबोकर मारा गया है। उन्होंने इसे पूरे देवास का अपमान बताते हुए आरोपी के खिलाफ बलात्कार, अपहरण और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। समाज के उमेश चौधरी ने कहा कि इस मामले में एक से अधिक व्यक्ति शामिल हो सकते हैं और पुलिस से निष्पक्ष जांच की अपील की। परिजनों ने सोशल मीडिया पर मृतका की तस्वीर लगाने पर भी रोष व्यक्त किया और आरोपी का शहर में जुलूस निकालने की मांग की।
कॉलेज के लिए निकली थी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लक्षिता 29 सितंबर को कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। वह उज्जैन रोड स्थित कॉलेज में बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा थी। शाम तक घर न लौटने पर उसकी मां ने पति किशोर चौधरी को सूचना दी, जिसके बाद उसकी तलाश की गई। परिजनों ने बाद में कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।