धार में नवरात्रि समापन, शोभायात्रा में कलाकारों की प्रस्तुति: गुजरात के गरबे सहित विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने प्रदर्शन किया – Dhar News

धार में नवरात्रि समापन, शोभायात्रा में कलाकारों की प्रस्तुति:  गुजरात के गरबे सहित विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने प्रदर्शन किया – Dhar News


धार में नौ दिनों तक मां की आराधना के बाद नवरात्रि पर्व का समापन दशहरे के दिन हुआ। इस मौके पर मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा शहर सहित ग्रामीण अंचल में निकाली गई। शहर की मायापुरी कॉलोनी में सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति की ओर से भी शोभायात्रा का आयोजन

.

अफ्रीका के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति मायापुरी कॉलोनी स्थित गरबा चौक पर सबसे पहले मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, विधायक नीना वर्मा और आयोजक अनिल जैन मौजूद रहे। शोभायात्रा में स्थानीय कलाकारों के साथ ही बाहर से आए कलाकारों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। अफ्रीका के कलाकारों ने स्पेशल प्रस्तुति दी, केरल के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य और चक्की वृत्त प्रस्तुत किया, मणिपुर के कलाकारों ने मार्शल आर्ट दिखाया, जबकि गुजरात के कलाकारों ने गरबा और डांडिया रास की प्रस्तुति दी।

जयपुर के कलाकारों ने फैशन इवेंट, नासिक के कलाकारों ने ढोल और रंगीली बावन, रामलीला थिएटर समूह ने हास्य प्रस्तुति, वहीं मथुरा रामलीला मंडल ने धार्मिक झांकियां प्रस्तुत कीं। धार नगर की मातृशक्ति ने भी झांकी सजाकर आकर्षण बढ़ाया। जगह-जगह समाजसेवियों और श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया।

देखें तस्वीरें



Source link