अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा पेटलावद ने गायत्री शक्तिपीठ पर पंच कुंडीय यज्ञ और कन्याभोज का आयोजन किया। यह आयोजन नवरात्र में की गई जप साधना की पूर्णाहुति के अवसर पर किया गया।
.
इस पंच कुंडीय यज्ञ में उन परिजनों ने आहुतियां प्रदान कीं, जिन्होंने नवरात्र के दौरान जप साधना की थी। उनके साथ बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालुओं ने भी यज्ञ में भाग लिया।
यज्ञ के समापन के बाद कन्याभोज का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक कन्याओं ने भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर परिजनों ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार भी भेंट किए।
कार्यक्रम के दौरान अखंडदीप और माता भगवती देवी शर्मा के जन्मशताब्दी वर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला गया। श्रद्धालुओं से इस वर्ष मिशन की विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह भी किया गया। कार्यक्रम के समापन पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।