बारिश का कहर.. अचानक आई बाढ़ में ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ बह गए 2 लोग, बचाने गए तीसरे युवक की मौत

बारिश का कहर.. अचानक आई बाढ़ में ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ बह गए 2 लोग, बचाने गए तीसरे युवक की मौत


Last Updated:

Damoh News: एमपी के दमोह के कुम्हारी थाना क्षेत्र में बीती रात अचानक हुई तेज बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते इसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे दो लोग बह गए. उन्हें बचाने के लिए नदी में उतरे तीसरे शख्स की भी मौत हो गई. वहीं, दोनों फंसे युवकों को रेस्क्यू कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ख़बरें फटाफट

आशीष कुमार जैन.

Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह के कुम्हारी थाना क्षेत्र में बीती रात अचानक हुई तेज बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ने से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गई, जिसमें बैठे दो लोग भी बह गए. इस घटना में बचाने के लिए नदी में उतरे तीसरे व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दोनों फंसे युवकों को रेस्क्यू कर लिया गया है. इस मामले अभी पुलिस जांच कर रही है. वहीं, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दोनों युवकों को बचा लिया गया.

कहां का है मामला? 
यह मामला कुम्हारी के चीलघाट का है, यहां बहने वाली व्यारमा नदी में तेज बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ा हुआ था. इसके पुल से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजर रही थी और ट्रैक्टर ड्राइवर को ये अंदाजा नहीं था कि बहाव तेज है. नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर ट्रॉली बह गई, इसी के साथ दोनों युवक भी पानी में बहकर फंस गए.

टीम ने सुबह से रेस्क्यू आपरेशन चलाया
रात तीन बजे हुए इस हादसे की खबर स्थानीय निवासी गुड्डू को मिली तो मदद करने के उद्देश्य से फंसे हुए लोगों को बचाने नदी में कूदा, लेकिन तेज बहाव में वो खुद बह गया. आसपास के लोगों ने गुड्डू को जैसे तैसे नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. वहीं, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सुबह से रेस्क्यू आपरेशन चलाया और नदी के भीतर फंसे दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, जिले के कलेक्टर ने अफसरों को मौके पर भेजकर विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

बारिश का कहर.. अचानक आई बाढ़ में ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ बह गए 2 लोग



Source link