भारत से भिड़ने से पहले PAK की बत्‍ती गुल, वर्ल्‍ड कप में BAN ने किया उलटफेर

भारत से भिड़ने से पहले PAK की बत्‍ती गुल, वर्ल्‍ड कप में BAN ने किया उलटफेर


Last Updated:

PAKw vs BANw Highlights: बांग्‍लादेश की महिला टीम ने पाकिस्‍तान को वूमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 में चित कर दिया. यह बड़ा उलटफेर भारत और पाकिस्‍तान की महिला टीमों के बीच सन्‍डे को होने वाले मैच से तीन दिन पहले कोलंबो की धरती पर हुआ है.

भारत पाकिस्‍तान की महिला टीमों के बीच पांच अक्‍टूबर को मैच है.

पाकिस्‍तान वूमेंस बनाम बांग्‍लादेश वूमेंस: महिला विश्‍व कप 2025 में बांग्‍लादेश की टीम ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान बड़ा उलटफेर कर दिया. बांग्‍लादेश की टीम ने पाकिस्‍तान को सात विकेट से मात दी. यह दोनों ही टीमों का वूमेंस वर्ल्‍ड कप में पहला ही मैच था. कागजों में पाकिस्‍तान की टीम को बांग्‍लादेश के मुकाबले मजबूत माना जा रहा था, लेकिन पाकिस्‍तान महिला टीम की इस मुकाबले में बत्‍ती गुल हो गई. अब पाकिस्‍तान को आगामी सन्‍डे को भारत के खिलाफ कोलंबो में अपना अगला मैच खेलना है.

पिछले 22 WC मैचों में केवल एक जीती पाक महिला टीम
पाकिस्तान की महिला टीम ने अपने पिछले 22 विश्व कप मैचों में से केवल एक में जीत हासिल की है. कुल 31 वर्ल्‍ड कप मैचों में से पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम केवल तीन में जीत हासिल कर पाई है. आज के मैच की बात की जाए तो पाकिस्‍तान की महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए महज 130 रनों का लक्ष्‍य दिया. पाक टीम 38.3 ओवरों में ही 129 रनों पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान बांग्‍लादेश की छोरियों ने 32वें ओवर की पहली गेंद पर मुकाबला अपने नाम कर लिया. बांग्‍लादेश ने महज तीन विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

आजाद कश्‍मीर विवाद
पाकिस्‍तान-बांग्‍लादेश वूमेंस वर्ल्‍ड कप मैच के दौरान ‘आजाद कश्‍मीर’ विवाद भी सुर्खियों में रहा. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सना मीर इस मुकाबले में कमेंट्री कर रही थी. उन्‍होंने ऑन-एयर आजाद कश्‍मीर शब्‍द का इस्‍तेमाल किया, जिसे लेकर बवाल मच गया. बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान मीर ने कहा कि क्रिकेटर नतालिया परवेज आजाद कश्मीर से है. आईसीसी के नियम के मुताबिक क्रिकेट में राजनीति को शामिल करने पर सख्त मनाही हैं.

पाक टीम से हाथ नहीं मिलाएगी हरमनप्रीत एंड कंपनी
मामला सामने आने के बाद फैन्‍स ने सना मीर की सोशल मीडिया पर जमकर क्‍लास लगाई. सोशल मीडिया पर फैन्‍स मांग कर रहे हैं कि उन्हें कमेंट्री पैनल से हटा दिया जाए. बीसीसीआई पहले ही यह साफ कर चुका है कि भारत-पाकिस्‍तान के बीच सन्‍डे को होने वाले महिला विश्‍व कप मुकाबले के दौरान हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम पाकिस्‍तान की महिला टीम से हाथ नहीं मिलाएगी. एशिया कप 2025 में भी हैंडशेक विवाद छाया रहा था.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

भारत से भिड़ने से पहले PAK की बत्‍ती गुल, वर्ल्‍ड कप में BAN ने किया उलटफेर



Source link