दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भोपाल की सड़कों पर जुलूस और झांकियों की वजह से तीन दिनों तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। नगरीय यातायात पुलिस ने 2 अक्टूबर सुबह 8 बजे से लेकर 4 अक्टूबर शाम 5 बजे तक विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है।
.
मुख्य विसर्जन जुलूस
3 अक्टूबर को रात 7 बजे भारत टॉकीज चौराहे से मुख्य जुलूस शुरू होगा, जो इतवारा, मंगलवारा, जुमेराती, पीरगेट, मोती मस्जिद, रेतघाट होते हुए कमलापति घाट पहुंचेगा। वहीं कुछ झांकियां पॉलिटेक्निक चौराहा से डिपो चौराहा होते हुए प्रेमपुरा घाट जाएंगी।
भारी वाहनों पर प्रतिबंध
2 अक्टूबर सुबह 8 बजे से 4 अक्टूबर शाम 5 बजे तक शहर की सीमा में किसी भी भारी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।दूध, फल-सब्जी जैसे आवश्यक सामान के हल्के वाहन निर्धारित समय को छोड़कर आ-जा सकेंगे।
मुख्य डायवर्जन
- 3 अक्टूबर शाम 5 बजे से भारत टॉकीज, नादरा बस स्टैंड, अल्पना तिराहा और भोपाल टॉकीज की ओर सिटी बस और मैजिक समेत सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
- मंगलवारा, दयानंद चौक, जुमेराती और पुरानी सब्जी मंडी से घोड़ा नक्कास-नादरा की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
- 4 अक्टूबर सुबह 6 बजे से जुलूस जुमेराती पहुंचने पर रायल मार्केट से पीरगेट और करबला-रेतघाट मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा।
- भारत माता चौराहा से भदभदा नए पुल होकर सिटी डिपो की ओर जाने वाले वाहन भी रोक दिए जाएंगे।

बैरागढ़ और खजूरी रोड से निकलने वाले जुलूस
बैरागढ़ और खजूरी की प्रतिमाएं सीहोर रोड स्थित विसर्जन स्थल तक जाएंगी। इसके चलते भोपाल-इंदौर मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों को लालघाटी, गांधी नगर, एयरपोर्ट तिराहा और नए बायपास से डायवर्ट किया जाएगा।
वैकल्पिक मार्ग
- रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले वाहन एमपी नगर, न्यू मार्केट, अशोका गार्डन और सुभाष नगर ओवरब्रिज का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहनों को लिंक रोड-1, बोर्ड ऑफिस और डीबी मॉल होते हुए भेजा जाएगा।
- एयरपोर्ट जाने वालों को लिंक रोड-1 से बोर्ड ऑफिस, सुभाष नगर ओवरब्रिज और लालघाटी होकर निकलना होगा।
बसों की व्यवस्था
- इंदौर, सीहोर, गुना और ग्वालियर की ओर जाने वाली बसों का संचालन हलालपुरा बस स्टैंड से होगा।
- बैरसिया की ओर जाने वाली बसें बेस्ट प्राइज तिराहे से रवाना होंगी।
- होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, सागर, छतरपुर आदि की ओर जाने वाली बसें बायपास मार्ग से ही चलेंगी।
पुलिस की अपील
नगरीय यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे विसर्जन के दौरान धैर्य रखें और डायवर्ट किए गए रास्तों का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी भी असुविधा पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340 और 7587602055 पर संपर्क किया जा सकता है।