मऊगंज में तेज रफ्तार बाइक ने पिता-पुत्र को मारी टक्कर: दोनों गंभीर घायल, सड़क पार करते समय हुआ हादसा – Mauganj News

मऊगंज में तेज रफ्तार बाइक ने पिता-पुत्र को मारी टक्कर:  दोनों गंभीर घायल, सड़क पार करते समय हुआ हादसा – Mauganj News


मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बहुती ग्राम पंचायत अंतर्गत गाड़ा नदी के पास तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे दोनों को टक्कर मार दी। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस

.

जानकारी के मुताबिक, बहुती गाड़ा निवासी सूरज बंसल अपने बेटे विवेक बंसल के साथ सुबह किराना का सामान लेने दुकान जा रहे थे। सड़क पार करते समय मऊगंज से हनुमना की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बाइक (क्रमांक MP17MD3751) ने उन्हें टक्कर मार दी। इस अचानक हुए हादसे में पिता-पुत्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को संभाला। एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण उन्हें निजी वाहन से सिविल अस्पताल मऊगंज ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सूरज बंसल के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उनके बेटे विवेक बंसल का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें कुछ दिनों तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि सूरज बंसल की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश कर रही है।



Source link