Last Updated:
भारत में चल रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप ने इस चर्चा को और भी ज़ोर पकड़वा दिया है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि महिला क्रिकेट की सबसे ‘मालदार’ प्लेयर कौन है? कौन है वो खिलाड़ी जिसके पास है सबसे मोटा बैंक बैलेंस, सबसे बड़े ब्रांड डील्स, और करोड़ों की नेट वर्थ चलिए, आपको ले चलते हैं महिला क्रिकेट की उस दुनिया में, जहां रन तो बनते हैं, लेकिन साथ में बनती है करोड़ों की कमाई और इंटरनेशनल फेम
नई दिल्ली. क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, अब ये ग्लैमर, पैसा और शोहरत का दूसरा नाम बन चुका है और ये बात अब सिर्फ़ पुरुषों तक सीमित नहीं रही. महिला क्रिकेट ने भी कमाई, फैन फॉलोइंग और परफॉर्मेंस के मैदान में वो ऊँचाइयाँ छू ली हैं, जिसकी कल्पना कुछ साल पहले तक नामुमकिन लगती थी. महिला क्रिकेट आज जिस मुकाम पर है, वहां खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी नया इतिहास लिख रही हैं.
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर टॉप पर
महिला क्रिकेट की “सुपरस्टार” कही जाने वाली एलिस पेरी की नेटवर्थ 14–15 मिलियन डॉलर है. वो दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटरों की लिस्ट में सबसे आगे हैं. शानदार ऑलराउंडर और डब्ल्यूपीएल की महंगी खिलाड़ी होने के साथ-साथ उनके पास कई ग्लोबल ब्रांड्स के एंडोर्समेंट हैं. पेरी ने लंबे इंटरनेशनल करियर और डब्ल्यूबीबीएल जैसे लीग्स से भी भारी कमाई की है. मेग लेनिंग ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे अमीर क्रिकेटर है जिनकी नेटवर्थ 9 मिलियन डॉलर है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल महिला कप्तानों में से एक हैं. उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने कई वर्ल्ड कप जीते हैं. लैनिंग की कमाई का बड़ा हिस्सा उनके इंटरनेशनल करियर और लीग्स से आता है.
भारत की मालामाल महिला क्रिकेटर
भारतीय महिला क्रिकेट की “लेजेंड” मिताली राज आज भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हों, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू और क्रिकेट से जुड़ी भूमिका अभी भी कायम है.मिताली की नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) है. डब्ल्यूपीएल में गुजरात जायंट्स की मेंटर बनने के बाद उनकी आय में और इजाफा हुआ है. भारत की धमाकेदार ओपनर स्मृति मंधाना सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी स्टार हैं. मंधाना की नेटवर्वथ 4–5 मिलियन डॉलर (33–34 करोड़ रुपये) है. बीसीसीआई के ग्रेड-ए कॉन्ट्रैक्ट से कमाई करती हैं और डब्ल्यूपीएल की सबसे महंगी खिलाड़ी भी रही हैं. उनके पास कई नामी ब्रांड्स के विज्ञापन हैं. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत भी कमाई के मामले में बाकी की महिला क्रिकेटर्स से बहुत आगे है. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने आक्रामक अंदाज और पावर-हिटिंग के लिए जानी जाती हैं. मुंबई इंडियंस (WPL) की कप्तानी के साथ-साथ बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से वह अच्छी खासी कमाई करती हैं. हरमनप्रीत की नेटवर्थ 3–4 मिलियन डॉलर (26–33 करोड़ रुपये) है.
एक बात तो साफ है कि विश्व में महिला क्रिकेट को जिस तरह से बढ़ावा मिल रहा है आने वाले समय में पुरुषों की तरह महिलाएं भी क्रिकेट को एक प्रोफेशन के तौर पर देखेंगी.