कलेक्टर बंगले पर पहुंचे ग्रामीण
मुरैना के जौरा विधानसभा के ग्रामीणों ने कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय पर अमृत सरोवर तालाब पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर अंकित अस्थाना से की थी। कलेक्टर ने तीन दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश एसडी
.
30 सितंबर को की थी शिकायत ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव रसोधना में सर्वे नंबर 2017 के सरकारी अमृत सरोवर को विधायक पंकज उपाध्याय ने जोत कर कब्जा कर लिया है। इस वजह से इलाके में सिंचाई और पशुओं के पानी पीने की समस्या खड़ी हो गई है।
कलेक्टर ने एसडीएम को दिए जांच के आदेश ग्रामीणों की शिकायत के बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना ने एसडीएम जौरा सोहन शर्मा को तीन दिन में जांच करने के आदेश दिए थे।
जांच प्रभावित करने चलाई जा रही जेसीबी ग्रामीण सतेंद्र कुशवाह और हरि सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद भी जांच दल गांव में नहीं पहुंचा। लेकिन विधायक द्वारा जांच को प्रभावित करने के लिए रातों रात जेसीबी चला कर खुदाई की जा रही है। इसी कारण वे पुनः शिकायत लेकर कलेक्टर बगले पहुंचे, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।
हमारे यहां बड़ा कार्यक्रम होने के बाद करेंगे जांच जौरा एसडीएम सोहन शर्मा ने बताया कि 3 अक्टूबर को बागेश्वर धाम से पंडित धीरेंद्र शास्त्री जौरा में एक दिवसीय कार्यक्रम में आ रहे हैं। उनके जाने के बाद ही मामले की जांच की जाएगी।