विजयादशमी पर शिवपुरी पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन: प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और विधायकों ने की पूजा-अर्चना – Shivpuri News

विजयादशमी पर शिवपुरी पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन:  प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और विधायकों ने की पूजा-अर्चना – Shivpuri News


शिवपुरी में विजयादशमी पर्व पर बुधवार को पुलिस लाइन परिसर में पारंपरिक शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ विधायक देवेंद्र जैन, महेंद्र यादव, प्रीतम लोधी, रमेश खटीक औ

.

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माता दुर्गा का हवन किया गया। इसके बाद मंत्री तोमर व विधायकों ने पुलिस बल के हथियारों और पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों की पूजा-अर्चना की। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने परंपरा का पालन करते हुए साहस, सुरक्षा और विजय की कामना की।

कार्यक्रम में एसपी अमन सिंह राठौड़, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, एडिशनल एसपी संजीव मुले, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, डीएफओ सुधांशु यादव, एसडीएम आनंद राजावत सहित कई अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

धार्मिक मान्यता के अनुसार विजयादशमी के दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था और भगवान राम ने रावण का अंत कर धर्म की विजय स्थापित की थी। इसी परंपरा के चलते इस दिन शस्त्र पूजन कर शक्ति की आराधना और साहस व विजय की कामना की जाती है।



Source link