Last Updated:
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में तीन विकेट लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
नई दिल्ली. स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में पहले टेस्ट के पहले सेशन में तीन विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के पहले ही दिन सिराज ने गजब का गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
भारत के खिलाफ पहले मैच में टॉस वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मोहम्मद सिराज को पहली सफलता उनके दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मिली. एक शॉर्ट लेंथ बॉल पर अतिरिक्त उछाल के साथ आई उन्होंने बल्लेबाज को एकदम से चौंकाया. ओपनर तगेनारिन चंद्रपॉल (0) ने बॉल लेग साइड की ओर खेलने की कोशिश की लेकिन ध्रुव जुरेल ने दाईं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा.
Two opening bowlers vs the two opening batters.
Watch Siraj and Bumrah pick a wicket apiece in the 1st Test.