मध्य प्रदेश के उज्जैन में विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार को पुलिस लाइन में पारंपरिक शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ. देवास रोड स्थित पुलिस लाइन में दोपहर करीब ढाई बजे शुरू हुए कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने अपने अलग अंदाज से सभी का ध्यान खींच लिया. पूजन के बाद उन्होंने तलवार पर हाथ आजमाया और कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर तक तलवारबाजी की.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।