सिंगरौली में दुर्गा विसर्जन के दौरान युवक डूबा: छठ घाट पर पैर फिसलने से हादसा, तलाशी के लिए चलाया जा रहा अभियान – Singrauli News

सिंगरौली में दुर्गा विसर्जन के दौरान युवक डूबा:  छठ घाट पर पैर फिसलने से हादसा, तलाशी के लिए चलाया जा रहा अभियान – Singrauli News


सिंगरौली जिले के सासन इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक गहरे पानी में डूब गया। यह घटना आज शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। युवक की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों और जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया ह

.

जानकारी के अनुसार, सासन के बाजार इलाके में स्थापित दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए 6 से अधिक लोग छठ घाट के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पिंटू शाह (पिता श्याम सुंदर शाह) नामक युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा।

गोताखोर पिंटू शाह की तलाश कर रहे हैं।

सासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने बताया कि दुर्गा विसर्जन के लिए पहले से ही निर्धारित स्थान तय किया गया था। इसके बावजूद कुछ लोग छठ घाट के पास विसर्जन कर रहे थे, जहां यह हादसा हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। युवक को ढूंढने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जेसीबी मशीनों से घाट का पानी हटाकर भी युवक की तलाश की जा रही है।



Source link