हर शाम होगी सुकून भरी, इन 10 खुशबूदार पौधों से आपका घर बनेगा जन्नत, थकान होगी छू-मंतर

हर शाम होगी सुकून भरी, इन 10 खुशबूदार पौधों से आपका घर बनेगा जन्नत, थकान होगी छू-मंतर


Last Updated:

Tips and Tricks: घर की प्राकृतिक खुशबू और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए खुशबूदार पौधों का उपयोग किया जा सकता है. इनसे निकलने वाली खुशबू तनाव कम कर, वातावरण को भी शुद्ध करती है.

Tips and Tricks: हर कोई चाहता है कि अपना घर हमेशा साफ सुंदर और चमकदार बना रहे और जब भी वह थका हारा हुआ दिन भर का काम करके वापस लौटे, तो घर का वातावरण इतना अच्छा हो की प्रवेश करते ही उसकी सारी थकान दूर हो जाए साथ ही देखा जाता है कि लोग शाम के समय अपने घरों में साफ सफाई करते हैं. अगरबत्तियां धूपबत्ती लगते हैं, जिसे घर में धीमी-धीमी मंद-मंद खुशबू आती रहती है, लेकिन कई लोगों को इससे निकलने वाले धुएं से एलर्जी होती है. कई लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन परफ्यूम की भी खुशबू कई लोगों को परेशान करती है. ऐसे में जो लोग अपने घर में तारों ताजगी चाहते हैं और एक मन को सुहावने वाली महक घर में फैली रहे, इसके लिए पेड़ पौधों का इस्तेमाल करते हैं.

आपने भी अक्सर देखा होगा कि घरों की बालकनी में सीढ़ियों के पास दरवाजा के पास लोग पेड़ पौधों को रखते हैं, जिनकी खुशबू पूरे घर को महकाती रहती है. ऐसे ही आज हम बताने जा रहे हैं कि कौन से पौधे आप अपने घर में लगा सकते हैं रख सकते हैं, जिनकी वजह से बिना लागत के बिना किसी इडिटेशन के घर पहुंचते ही आपको एक अलग ही ताजगी का एहसास होगा.

सनातन धर्म में शुरू से ही आंगन में तुलसी लगाने की परंपरा चली आ रही है, जो आज भी हर हिंदू के घर में देखने को मिलती है. अब इस तुलसी के लिए जिन लोगों के पास आंगन नहीं होता. उनके यहां बालकनी पर या घर के अंदर तुलसी का पौधा लगते हैं या लगा सकते हैं इससे एक तो घर का वातावरण शांत रहता है. इससे निकलने वाली हवा वातावरण को शुद्ध रखती है और फिर इसकी खुशबू भी दिल खुश कर जाती है.

कुछ लोग घरों में कड़ी पत्ता का भी इस्तेमाल करते हैं. इससे दो तरह के फायदे होते हैं. एक तो इसकी खुशबू बेहद अच्छी होती है और शाम के समय यह घर को महकती है. दूसरा हमें सब्जी में जब भी इन पत्तों की जरूरत होती है, तो इस्तेमाल कर सकते हैं.

चंपा का पौधा भी खुशबू देने वाला होता है लेकिन इसके साथ में लोग मरुवादोना का पौधा भी लगते हैं, क्योंकि चंपा का पौधा ज्यादा खुशबू देता है इसलिए जहरीले जीव जंतुओं के आकर्षित होने का खतरा रहता है. ऐसे में जब इसके साथ में मरुवादोना का पौधा लगाते हैं तो इसमें निकलने वाली स्मेल से जहरीले जीव जंतु दूर रहते हैं.वहीं इनके अलावा गुलाब चमेली रजनीगंधा मोगरा रात की रानी गंधराज पारिजात अगस्त जैसे पौधों का भी खूब प्रचलन रहता है जो खुशबू देने के साथ-साथ मन को मोह लेने वाले फूल भी देते हैं.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

हर शाम होगी सुकून भरी, इन 10 खुशबूदार पौधों से आपका घर बनेगा जन्नत



Source link