Last Updated:
Home Gardening Tips: अगर आप घर बैठे मूली का मजा लेना चाहते हैं तो अभी ही गमलों में इसे बो दीजिए. अगर आपने यहां बताई विधि से काम किया तो…
Gardening Tips: घर पर गमले में फूलों के पौधे तो आपने अक्सर देखे होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गमले में मूली भी उगाई जा सकती है? जी हां, मूली, जो सलाद और सब्जी में इस्तेमाल होती है, अब आप अपने घर में आसानी से उगा सकते हैं. यह न केवल आसान है, बल्कि 40-50 दिन में ताजा मूली आपको मिल सकती है. बुरहानपुर के कृषि विशेषज्ञ राजेश महाजन ने इसके लिए सटीक जानकारी दी, जिससे आप बिना ज्यादा मेहनत मूली उगा सकते हैं.
एक्सपर्ट के अनुसार, मूली उगाने के लिए 12 से 18 इंच का गमला चुनें. गमले में मिट्टी का मिश्रण तैयार करें, जिसमें 50% बगीचे की मिट्टी, 25% खाद, और 25% रेत हो. इस मिश्रण में मूली के बीज 1-2 इंच की गहराई पर बोएं. गमले को ऐसी जगह रखें, जहां रोजाना 6 घंटे धूप आए. साथ ही, गमले में अच्छी जल निकासी होनी चाहिए, क्योंकि अधिक पानी मूली को खराब कर सकता है. पानी की मात्रा संतुलित रखें, मिट्टी नम रहे, लेकिन जलभराव न हो.
50 दिन में मूली तैयार
महाजन ने बताया, मूली के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. 40-50 दिन में मूली तैयार हो जाती है, जिसे आप सलाद या सब्जी के रूप में उपयोग कर सकते हैं. यह तरीका न केवल घर की शोभा बढ़ाता है, बल्कि जैविक और ताजी सब्जी भी उपलब्ध कराता है. विशेषज्ञ की सलाह है कि गमले को धूप वाली जगह पर रखना सबसे ज़रूरी है, क्योंकि पर्याप्त धूप से मूली समय पर और स्वस्थ उगती है.
1 गमले में 8-10 मूली
इस तकनीक से न केवल शहरी लोग, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग अपने घरों में मूली उगा सकते हैं. यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है और रासायनिक मुक्त सब्जी खाने का मौका देता है. आप एक गमले में 8-10 मूली आराम से बो सकते हैं. तो अगर ठंड में ताजी-ताजी का मूली का मजा लेना है तो अभी से इसे गमलों में बो दें.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें