Last Updated:
Panna Accident News: दशरहा की शाम को पन्ना में बड़ा हादसा हो गया. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे चल जुलूस पर बोलेरो चढ़ गई. जानें पूरी घटना….
रिपोर्ट: आचार्य शिवकांत
पवई से करीब पांच किलोमीटर दूर मोहंद्रा मार्ग पर स्थित खमरिया मोड़ पर खमरिया के निवासी पारंपरिक रूप से दुर्गा मां की प्रतिमा का विसर्जन करने तालाब की ओर जुलूस लेकर बढ़ रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पवई की दिशा से आ रही बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गई. पहले वाहन ने आगे चल रही दो बाइक को टक्कर मारी, फिर सीधे जुलूस की भीड़ में घुस गया. तेज रफ्तार के कारण बोलेरो ने कई लोगों को रौंद दिया, जिससे चीख-पुकार मच गई. घायलों में कई की हालत गंभीर है.
10 से अधिक गंभीर
घायलों को तत्काल पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां विधायक, एसडीओपी और थाना प्रभारी मौजूद थे. प्राथमिक उपचार के बाद 10 से अधिक गंभीर घायलों को कटनी जिला चिकित्सालय और कुछ को जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही पवई विधायक प्रह्लाद सिंह लोधी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और कटनी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, पन्ना कलेक्टर व एसपी को फोन पर पूरी जानकारी दी. विधायक लोधी ने कहा, “यह बेहद दर्दनाक हादसा है. मैंने प्रशासन से हर संभव मदद का आश्वासन लिया है. घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाएगा और परिवारों को सहायता प्रदान की जाएगी. जांच में कोई कोताही नहीं होगी.”
बोलेरो ड्राइवर हिरासत में…
पुलिस ने बोलेरो के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक पूछताछ में ड्राइवर ने ब्रेक फेल होने का दावा किया है, लेकिन पुलिस को शक है कि कहीं यह सोची-समझी साजिश तो नहीं. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक नियमों के सख्ती से पालन की मांग की है. यह दुर्घटना दशहरा के उत्साह को ग्रहण लगा देगी, लेकिन प्रशासन ने जुलूस आयोजकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें