Last Updated:
Tips And Trick: सफेद जूते पहनना जितना स्टाइलिश लगता है, उन्हें साफ रखना उतना ही मुश्किल है. एक बार पहनने के बाद ही अगर हल्की-सी धूल या मिट्टी लग जाए तो जूते का पूरा लुक खराब हो जाता है, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ घरेलू नुस्खे से जिद्दी दाग को पलभर में हटाया जा सकता है. जानिए ये हैक्स.
आज के फैशन के इस दौर में हर कोई इंसान अपने आप को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए कई प्रकार के काम करता है. फैशन की दुनिया में एक ऐसा ट्रेंड है, जो कभी आउट नहीं होते हैं. चाहे कॉलेज जाना हो, ऑफिस की कैजुअल मीटिंग हो या फिर दोस्तों के साथ घूमना हर कोई बेहतर लाइफ-स्टाइल के लिए सर से लेकर पैरों के जूते तक अपने आपको सुन्दर बनाने के लिए काफी रूपये खर्च करता है.

आज के समय में आमतौर पर लोगों के कपड़े से लेकर जूते तक सब आकर्षण का केंद्र बनता है. इसके साथ ही इस ड्रेसिंग में वह सुंदर जूते भी शामिल करता है, जिसमे सबसे ज्यादा सफेद जूते देखने को मिलते हैं. सफेद जूतों का लुक हमेशा क्लासी लगता है, लेकिन इन जूतों की एक सबसे बड़ी परेशानी है कि ये जल्दी गंदे हो जाते हैं और फिर जितना भी अच्छा गेटअप हो, गंदे जूते पूरे लुक को खराब कर देते हैं.

अक्सर देखा जाता है कि रोज-रोज जूते धोना या हर बार महंगे क्लीनर खरीदना जाहिर तौर पर मुमकिन नहीं है और यही वजह है कि हर कोई अपने पुराने जूते को फेंक देता है, लेकिन कुछ ऐसे नुस्खे हैं जिनसे सफेद जूते के जिद्दी दाग और डस्ट पलभर मे खत्म हो सकती है और आपके पुराने, मैले जूते फिर से चमक उठेंगे- बिल्कुल वैसे जैसे आपने अभी-अभी मार्केट से खरीदे हों.

घर में कई ऐसे नुस्खे होते हैं जिन्हें कई लोग अपनाते हैं. उन्हीं में से एक बेकिंग सोडा और सिरका न सिर्फ आपकी किचन के सुपरस्टार हैं, बल्कि ये आपके सफेद जूतों के लिए भी कारगार साबित हो सकता है. इसको इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा लेना है. उसमें दो चम्मच सफेद सिरका और थोड़ा गर्म पानी मिलाने के बाद इस मिश्रण को एक टूथब्रश या कपड़े की मदद से जूते पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें, फिर साफ गीले कपड़े से पोंछें और जूतों को छांव में सूखने दें. आप देखेंगे पुराने, धूल भरे जूते भी नए जैसे चमचमाने लगे हैं.

किचन में आसानी से मिलने वाली चीज नींबू का खट्टापन और नमक का खुरदरापन मिलाकर भी जूते को नया जैसा बनाया जा सकता है. इसके लिए एक नींबू को काटें और सीधे दाग वाली जगह पर रगड़ें, फिर थोड़ा नमक छिड़कें और 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें. ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और पोंछ दें,<br />यह ट्रिक उन जूतों के लिए बेहतरीन है जिन पर पुराना दाग जमा हो गया हो.

आलू भी जूते के गंदे दाग को पलभर में समाप्त कर सकता है. आलू में नेचुरल स्टार्च मौजूद होता है. ये जूते पर लगी गंदगी और धूल-मिट्टी को सॉफ्ट करता है, जिससे उन्हें रिमूव करना आसान हो जाता है. इसके अलावा आलू थोड़ा एसिडिक भी होता है. इसलिए ये नेचुरल ब्राइटनर की तरह काम करता है और जूते में शाइन आती है.

अब मन में यह सवाल आ रहा होगा कि यह सब जूतों पर काम करेगा या नहीं तो,आलू का ये हैक कैनवास के शूज, कपड़े के जूते और स्कूल शूज पर काफी अच्छी तरह वर्क करता है. वहीं स्नीकर्स और स्पोर्ट शूज के लिए भी आप इसे ट्राई कर सकते हैं. हालांकि, लेदर और सिंथेटिक टाइप के जूतों में सफाई थोड़ी मुश्किल हो सकती है. इसके अलावा जिन जूतों पर जाली का काम होता है, उन्हें आलू से साफ करने से बाद धोना जरूरी हो जाता है. वरना उनमें गंदगी और बदबू पनप सकती है.

घर में आसानी से मिलने वाला ब्रश दांतों को ही नहीं जूते भी चमका सकता है. इसके लिए टूथपेस्ट को सीधे दाग वाली जगह पर लगाएं. पुराने टूथब्रश से गोल-गोल घुमाकर रगड़ें. 10-15 मिनट छोड़ दें, फिर गीले कपड़े से पोंछें, यह तरीका खास तौर पर मटमैलापन और हल्के दागों पर बेहतरीन काम करता है.