Last Updated:
पाकिस्तान में सपोट्समैनशिप की मिसाल पेश करने वाले पूर्व कप्तान इमरान खान इस वक्त पाकिस्तान की जेल में सड़ रहे हैं. एक वक्त था जब वो भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान आउट होने वाले बैटर के साथ अंपायर के फैसले के खिलाफ खड़े हो गए थे.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के दौरान हैंडशेक विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी. फाइनल में पाकिस्तान की तरफ से एक कदम और आगे बढ़ते हुए टॉस के दौरान एक अलग से प्रेजेंटर के रूप में रवि शास्त्री के साथ वकार यूनुस को उतारा गया. पाक टीम का कहना था कि वो भारतीय दिग्गज से बात नहीं करेंगे. इसके बाद मैच खत्म हुआ तो टीम इंडिया ने एसीसी चीफ मोहसिन नकवी के साथ से ट्रॉफी लेने से ही मना कर दिया. एक दौर था जब दोनों देशों के बीच मैदान पर स्पोर्ट्समैन स्पिरिटी देखने को मिलती थी. इमरान खान के दौर में तौ बैटर को गलत आउट दिए जाने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी अपील ही वापस ले ली थी. चलिए हम आपको इस पूरे किस्से के बारे में बताते हैं.
श्रीकांत के साथ आए इमरान
साल 1989 में भारत की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी. दोनों देशों के बीच चार मैचों की वनडे सीरीज खेली गई जिसमें पाकिस्तान ने 2-0 से जीत दर्ज की थी. इस सीरीज के दौरान ओपनिंग बैट्समैन कृष्णमाचारी श्रीकांत को गलत तरीके से एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था. तब पाकिस्तान की टीम के कप्तान इमरान खान थे. वकार यूनुस की एक गेंद श्रीकांत के पैर पर लगी और अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी थी. श्रीकांत को इस फैसले पर यकीन नहीं हुआ. वो अंपायर से काफी नाराज थे. गेंद उनके बल्ले से टकराने के बाद पैड पर लगी थी. श्रीकांत बेहद गुस्से और खीझ के साथ पवेलियन लौटने लगे.
View this post on Instagram