इंग्लैंड हो या इंडिया, जडेजा खेल रहे हैं बैट के साथ डांडिया, रिकॉर्डतोड़ पारी

इंग्लैंड हो या इंडिया, जडेजा खेल रहे हैं बैट के साथ डांडिया, रिकॉर्डतोड़ पारी


Last Updated:

रवीद्र जडेजा कितने शानदार फॉर्म में हैं इसका अंदाजा इसी से लगा सकते है कि  पिछली नौ पारियों में यह उनका सातवाँ 50 + स्कोर है , जिसमें मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक भी शामिल है.  इस अर्धशतक की बदौलत अब 2025 में टेस्ट मैचों में उनका औसत 75 का हो गया है

रवींद्र जडेजा का शानदार फॉर्म जारी, अहमदाबाद में ठोंका अपने करियर का छठां शतक

नई दिल्ली. टेस्ट मैचों में रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी पर कभी कोई सवालिया निशान नहीं लगाया जा सकता.  बस उन्होंने कुछ बड़े स्कोर बनाए इंग्लैंड में पिछली सीरीज़ में बल्ले से शुरू हुआ उनका शानदार प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जारी रहा.  36 वर्षीय ऑलराउंडर ने शुक्रवार को अहमदाबाद में टेस्ट मैचों में अपना छठां  शतक जड़ा, जिससे टीम इंडिया की स्थिति मज़बूत हो गई.

ऑलराउंडर  रवींद्र जडेजा बतौर बल्लेबाज  अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे है और सीरीज दर सीरीज वो अपनी अहमियत का एहसास करा रहे है. इंग्लैंज में हर मैच में सकंटमोचक पारी खेलने वाले जडेजा अपने राज्य में तलवार बाजी करते नजर आए. कई बेहतरीन शॉटेस के दमपर वो अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे.

रिकॉर्डतोड़ रवींद्र जडेजा 

रवीद्र जडेजा कितने शानदार फॉर्म में हैं इसका अंदाजा इसी से लगा सकते है कि  पिछली नौ पारियों में यह उनका सातवाँ 50 + स्कोर है , जिसमें मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक भी शामिल है.  इस शतक की बदौलत अब 2025 में टेस्ट मैचों में उनका औसत 75 का हो गया है और उन्होंने अब तक 605 रन बनाए हैं.  इससे भी खास बात यह है कि 2019 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद से, उन्होंने 45 मैचों में 43 की औसत से 2451 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. WTC चक्रों में यह रिकॉर्ड विराट कोहली के रिकॉर्ड से काफी बेहतर है. संन्यास से पहले, विराट कोहली ने 46 मैचों में 35 की औसत से 2617 रन बनाए थे.  उनके नाम पांच शतक और 11 अर्धशतक हैं.  ऋषभ पंत 28 मैचों में 43 की औसत से 2731 रन बनाकर इस सूची में अग्रणी हैं.

धोनी का पीछे छोड़ा 

रवींद्र जडेजा अपनी शतकीय पारी के दौरान  एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की. , जडेजा ने अपनी पारी के दौरान, उन्होंने टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया. रवींद्र जडेजा के अब 86 मैचों में 79 छक्के हैं, जबकि एमएस धोनी ने 90 मुकाबलों में 78 छक्के लगाए थे.  भारतीय रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 91 छक्के लगाए हैं.

homecricket

इंग्लैंड हो या इंडिया, जडेजा खेल रहे हैं बैट के साथ डांडिया, रिकॉर्डतोड़ पारी



Source link