उज्जैन में मृतक बच्चों के परिवार से मिले सीएम: बोले-परिवार के साथ सरकार खड़ी है; नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरने से 3 की हुई है मौत – Ujjain News

उज्जैन में मृतक बच्चों के परिवार से मिले सीएम:  बोले-परिवार के साथ सरकार खड़ी है; नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरने से 3 की हुई है मौत – Ujjain News



उज्जैन के पीरझालर गांव के बच्चों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल नदी में गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। दो बच्चे घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव मृतकों और घायलों के परिवार से मिलने पीरझालर गांव पहुंच

.

सीएम ने कहा कि माताजी के विसर्जन के समय जो हादसा हुआ, उसमें अचानक ट्रैक्टर के रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरने की घटना में मृतकों के परिवार के साथ सरकार खड़ी है। सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि दी गई है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

गुरुवार को उज्जैन की चंबल नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली के रेलिंग तोड़कर नदी में गिर जाने से हुए हादसे में पृथ्वीराज पिता दिनेश चौहान (16) और वंश पिता अर्जुन चौहान (8) को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। लापता शुभम चौहान (16) का शव शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे निकाला जा सका, जिसके बाद शुभम का शुक्रवार दोपहर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

तीनों की मौत की खबर लगने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार शाम जिले के पीरझालर गांव, बड़नगर हेलीपैड पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक बड़नगर जितेंद्र सिंह पंड्या भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।



Source link