Last Updated:
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में सना मीर की राजनीतिक टिप्पणी से विवाद बढ़ा, क्रिकेट फैंस नाराज हैं और आईसीसी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. भारत मेजबान है, पाकिस्तान कोलंबो में खेलेगा.
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले ही बवाल हो गया है. 5 अक्टूबर को कोलंबो में दोनों टीमों का मुकाबला खेला जाना है. गुरुवार (2 अक्टूबर) को पाकिस्तान के बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती मुकाबले के दौरान विवाद भड़क उठा. जब ग्रीन की महिलाएं मैदान पर लड़खड़ा गईं, तो उनकी पूर्व कप्तान, अब कमेंटेटर, सना मीर ने एक राजनीतिक टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया. जिससे क्रिकेट फैंस में नाराजगी फैल गई.

पाकिस्तान की टीम ने केवल 129 रन पर आउट होकर टूर्नामेंट की शुरुआत में हार की ओर बढ़ते हुए एक निराशाजनक प्रदर्शन किया. इस बीच, मीर की राजनीतिक टिप्पणी ने क्रिकेट फैंस को नाराज कर दिया. जिन्होंने वैश्विक टूर्नामेंट में उनकी तटस्थता की कमी पर आपत्ति जताई. कई लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

यह विवाद ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान खेल से राजनीति को दूर रखने की मांग कर रहा है. खासकर जब भारतीय पुरुष टीम ने 2025 पुरुष एशिया कप में पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं की थी.

यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और बड़े विवाद को जन्म देने वाली है. मैच अभी भी चल रहा है, यह देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी अगले कुछ दिनों में मीर के खिलाफ कार्रवाई करता है या नहीं. सबको इसका इंतजार है कि आईसीसी क्या एक्शन लेगा. भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान है, पाकिस्तान अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगा, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं. यदि वे क्वालीफाई करते हैं.

सना मीर को पाकिस्तान की सबसे महान महिला क्रिकेटरों में से एक माना जाता है. उन्होंने 120 महिला वनडे और 106 महिला टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने ग्रीन की महिलाओं की कप्तानी की. उन्होंने 72 महिला वनडे और 65 महिला टी20 मैचों में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व किया.

क्रिकेट में राजनीति को लाने की सजा आईसीसी के कोड़ ऑफ कंडक्ट में आता है. क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इस जानबूझ कर किए गए कृत्य के लिए कड़ा एक्शन ले सकता है. इससे पहले राजनीति की क्रिकेट बोर्ड की दखल के कारण कई साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को निलंबित किया जा चुका है.

आईसीसी ने जांच में अगर सना को दोषी पाया तो उनको प्रतिबंधित कर सकता है. भविष्य में उनको घर बैठना पड़ सकता है, उनको आईसीसी अपने तमाम टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है.