Last Updated:
केएल राहुल ने अहमदाबाद में शतक लगाकर 2025 में बतौर ओपनर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर कब्जा जमा लिया है.इंग्लैंड के बेन डकेट को उन्होंने पीछे छोड़ा,
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी नई पारी को धमाकेदार अंदाज में आगे बढ़ाया है. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट अचानक संन्यास लेने के बाद उनको टीम इंडिया के ओपनर की जिम्मेदारी मिली थी. केएल राहुल ने लीड्स में शतक से शुरुआत कर अपनी वापसी को यादगार बनाया था.

केएल राहुल ने इंग्लैंड में धमाकेदार वापसी के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर भी टॉप फॉर्म दिखाया है. उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शतक जमाया. इस दौरान वो बतौर ओपनर 2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने.

इंग्लैंड में केएल राहुल ने जो रन बनाने का सिलसिला शुरू किया था उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ होम सीरीज में भी जारी रखा. अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जमाकर खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के बेन डकेट को सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने पीछे छोड़ा.

केएल राहुल के नाम अब 7 मैच की 13 पारी में 630 रन से ज्यादा हो गए हैं. इंग्लैंड के बेन डकेट ने 6 मैच की 10 पारी में 602 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले केएल राहुल दूसरे नंबर पर थे और अब टॉप पर हैं.

इस लिस्ट में भारत के दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल तीसरे स्थान पर काबिज हैं. उन्होंने 7 मैच की 13 पारी में 479 रन बनाए हैं. 118 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने 461 रन बनाए हैं और उनका नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. उन्होंने 232 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. इस लिस्ट में शामिल बाकी कोई बल्लेबाज डबल सेंचुरी नहीं लगा पाया है. इंग्लैंड के जैक क्रॉली ने 6 मैच की 10 पारी में इतने रन बनाए हैं.