Last Updated:
केएल राहुल ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट करियर का 11वां शतक जमाया, 9 साल बाद भारत में शतक लगाया और टीम को मजबूत बढ़त दिलाई. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में जबरदस्त पारी खेली. 9 साल के बाद भारत में आखिरकार इस बैटर ने टेस्ट शतक जमाने काकारनामा अंजाम दिया. पहले दिन फिफ्टी जमाकर लौटे केएल राहुल ने दूसरे दिन आकर सेंचुरी ठोक दी. केएल राहुल ने टेस्ट में अपना 11वां शतक जमाया और भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ बढ़त दिलाया. शतक पूरा करने के बाद उन्होंने सीटी बजाकर एकदम से अलग अंदाज में सेलिब्रेशन किया. पहली पारी में मेहमान टीम मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे 162 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी.
इंग्लैंड में बतौर ओपनर टेस्ट सीरीज में वापसी करने वाले केएल राहुल का शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने जैसा खेल अंग्रेजों के खिलाफ दिखाया था वही रंग अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखाया. पहले दिन यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला. एक छोर पर डटकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जमकर बाउंड्री पार पहुंचाया.
Test hundred No. 1⃣1⃣ for KL Rahul 💯
The opener continues his sublime form 👏#TeamIndia have gone past 200 runs.