टीकमगढ़ जिला अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष के पास कचरे का ढेर: कलेक्टर के निर्देश के बावजूद नहीं हुई सफाई, बदबू से लोग परेशान – Tikamgarh News

टीकमगढ़ जिला अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष के पास कचरे का ढेर:  कलेक्टर के निर्देश के बावजूद नहीं हुई सफाई, बदबू से लोग परेशान – Tikamgarh News


टीकमगढ़ जिला अस्पताल परिसर में बने पोस्टमॉर्टम कक्ष के ठीक बगल में एक बार फिर कचरे का बड़ा ढेर जमा हो गया है। इससे पोस्टमॉर्टम कक्ष आने वाले लोगों को तेज बदबू का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार रात कुछ लोगों ने कचरे को लेकर नाराजगी जताई।

.

करीब दो महीने पहले जिला अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने इसी जगह पर कचरे के ढेर के साथ सेल्फी लेकर गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की थी। इसके बाद उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को सफाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने अस्थायी तौर पर साफ-सफाई करवा दी थी।

हालांकि, कलेक्टर के निर्देशों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ है और अब बड़ी मात्रा में कचरा फिर से जमा हो गया है।

कलेक्टर ने कचरे के साथ दो महीने पहले ली थी सेल्फी।

समाजसेवी जीपी यादव ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन बायो-वेस्ट कचरे को लेकर लापरवाही बरत रहा है। पोस्टमॉर्टम कक्ष के बगल में खुले में मेडिकल कचरा फेंका जा रहा है। इस खुले कचरे को जानवर भी खा रहे हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। मैं जिला प्रशासन से इस व्यवस्था में तत्काल सुधार की मांग करता हूं।



Source link